मतगणना पत्रक तैयार करने के लिए विधानसभावार अधिकारी तैनात
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को इंजीनियरिंग कालेज रीवा में की जाएगी। मतगणना चक्रवार की जाएगी। मतगणना परिणाम तैयार करने तथा उसे ऑनलाइन दर्ज करने के लिए विधानसभावार अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कम्प्यूटर लैब इंजीनियरिंग कालेज रीवा में मतगणना की जानकारी दर्ज करने के लिए दल तैनात रहेंगे। इन्हें सहयोग देने के लिए सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधकों को तैनात किया गया है। इनके द्वारा इनकोर पोर्टल में विधानसभावार तथा चक्रवार मतगणना के परिणाम ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। इसका प्रभारी अधिकारी जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे को बनाया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में उपयंत्री अंजली शुक्ला, उपयंत्री सिद्धार्थ मिश्रा, समग्र संयोजक मृगेन्द्र श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस शक्ति प्रताप सिंह को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में उपयंत्री पल्लवी मिश्रा, उपयंत्री संजीव मरकाम, कम्प्यूटर ऑपरेटर भूपेन्द्र शुक्ला एवं सुमित मिश्रा तथा सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक राहुल गुप्ता को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में उपयंत्री वंदना पाण्डेय, उपयंत्री रवि गिडवानी, डॉटा एन्ट्री आपरेटर शिवपूजन एवं राहुल मिश्रा तथा सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस रामकृष्ण तिवारी को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में उपयंत्री प्राची चतुर्वेदी, उपयंत्री रीना पाण्डेय, डाटा एन्ट्री आपरेटर सुखचैन कुशवाहा तथा आदेश कुमार एवं सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस धीरज प्रताप सिंह को तैनात किया गया है। सभी तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन दिसम्बर को प्रात: 6 बजे इंजीनियरिंग कालेज में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में मतगणना की तैयारी दर्ज करने के लिए उपयंत्री आयुषी शुक्ला, उपयंत्री प्रियंका तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर राकेश सोनी तथा रवि कोष्ठी एवं सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस स्तुति वर्मा को तैनात किया गया है। मनगवां में उपयंत्री चारू द्विवेदी, उपयंत्री शिवाली सेठिया, डाटा एन्ट्री आपरेटर आनंद पाण्डेय तथा संदीप श्रीवास्तव एवं सहायक प्रबंधक ईवर्नेंस अमित गर्ग को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र रीवा में उपयंत्री रूचि तिवारी, उपयंत्री मधु सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर रामचन्द्र केशरवानी तथा सुरेश विश्वकर्मा एवं सहायक गवर्नेंस प्रबंधक अमित पाण्डेय को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में उपयंत्री अपर्णा गुप्ता एवं उपयंत्री श्रेया त्रिपाठी, कम्प्यूटर आपरेटर रावेन्द्र तिवारी तथा आलोक मिश्रा एवं सहायक ईवगर्नेस प्रबंधक अमित सोनी को तैनात किया गया है। रिजर्व दल के रूप में उपयंत्री राहुल मिश्रा, उपयंत्री अन्नपूर्णा गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर दिवाकर शुक्ला, रमेश चर्मकार तथा प्रशिक्षण ई दक्ष केन्द्र ओमानंद तिवारी को तैनात किया गया है।