विश्व एड्स दिवस पर जेल में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
रीवा एमपी: विश्व एड्स दिवस पर केन्द्रीय जेल रीवा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईसीटी सेंटर रीवा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बंदियों को एचआईव्ही संक्रमण के रोकथाम तथा निदान के संबंध में जानकारी दी गयी। डॉ. आरके मिश्रा वरिष्ठ मेडिकल आफीसर ने एड्स रोग के कारण, एचआईव्ही संक्रमण को फैलने से रोकने की सावधानियाँ तथा उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारियां दी। कार्यक्रम में अधीक्षक एसके उपाध्याय ने कहा कि एड्स संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है असुरक्षित यौन संबंधों से इसका प्रसार होता है। इसके संबंध में जागरूक रहकर तथा सुरक्षात्मक उपायों से इसका संक्रमण रोका जा सकता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद अजहर डॉ. जैनुल खान, कुलदीप पटेल, अंकित सिंह, बीके साकेत एवं जेल विभाग के संजीव कुमार गेंदले, योगेन्द्र परमार तथा 300 से अधिक बंदी उपस्थित रहे।