रीवा

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का मनगवां एवं देवतालाब में ऐतिहासिक स्वागत

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का मनगवां एवं देवतालाब में ऐतिहासिक स्वागत

25 हजार वोटो से ऐतिहासिक जीत जनता जनार्दन की जीत है : गिरीश गौतम
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज प्रतिनिधि

रीवा रविवार को विधानसभा प्रत्याशियों का परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थको ने उत्साह पूर्ण जश्न मनाया इसी क्रम में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के सीमा प्रारंभ होते ही बाजेगाजे के साथ देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से 25 हजार मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले विधायक एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का मनगवां से लेकर देवतलाब विधानसभा क्षेत्र तक वाहनों को काफिले के साथ खुली जीप में विधानसभा अध्यक्ष को स्वागत करते हुए मनगवां एवं देवतलाब विधानसभा क्षेत्र में विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया गया इस दौरान भारी संख्या में मौजूदगी के साथ भाजपा के कार्यकर्ता एवं आमजन समर्थकों ने बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़ते हुए विजय जुलूस में शामिल हुए इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर फूल एवं मालाओं से स्वागत किया गया इस बीच विधानसभा अध्यक्ष सबसे पहले अपने पैतृक गृह ग्राम मनगवां के करौंदी पहुंचे और वहां पर कुल देवताओं की पूजा पाठ की एवं अपने पिता एवं छोटे भाई स्वर्गीय शिवेश गौतम के स्मृति पर पुष्प अर्पित करके दर्शन किया। विजय जुलूस स्वागत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत यहां के जनता जनार्दन की है जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहना एवं किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री आवास सहित तमाम प्रकार के कल्याणकारी हितकारी योजनाओं को देखते हुए जनता ने इस बार वोट किया वही आपने कहा कि इस बार जनता जनार्दन को यह अच्छी तरह से समझ में आने लगा है कि केवल भाजपा ही सरकार है जो विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को समझती है और उसका लाभ आम जनता तक पहुंचाती हैं जिसका परिणाम सामने आया है आपने कहा कि इस बार देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 25 हजार के वोटो से चुनाव जीता कर यह साबित कर दिया कि बीजेपी सरकार जनता जनार्दन की सरकार है वही आपने कहा कि देवतालाब एवं मनगवां विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति लगातार बढ़ती रहेगी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस ऐतिहासिक जीत को जनता की जीत बताई इस दौरान नगर परिषद मनगवां के उपाध्यक्ष प्रमोद उरमलिया हेमू उरमलिया नीरज उरमलिया भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गौतम पुष्पेंद्र गौतम पप्पू गौतम भाजपा नेता मन्नू लाल गुप्ता जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जगजीवन लाल तिवारी मंडल अध्यक्ष देवतालाब संजय सोनी सरपंच राजभर पटेल उत्तम तिवारी संतोष तिवारी मुन्नीलाल मेवालाल गुप्ता कमलेश बुटला बंसल पार्षद सुशील गुप्ता कपूर चंद्र सोनी विनोद नामदेव राजेंद्र जोगी महेंद्र पटेल अंगिरा शुक्ला हरीश शुक्ला राजकुमार तिवारी बब्बू हीरा कारोबारी विशाल पाटिल एडवोकेट एसपी तोमर लवलेश कचेर विजय गुप्ता पप्पू अंसारी खान अहमद खान न्यामुल खान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रसिद्ध शिव मंदिर एवं अष्टभुजी धाम पहुंचकर पत्नी परिवार के साथ की पूजा पाठ

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम देवतलाब के एतिहासिक विशाल शिव मंदिर भी पहुंचे और वहां अपने धर्म पत्नी व परिवार के साथ भगवान शिव का दर्शन करते हुए पूजा पाठ किया इसी प्रकार नईगढी के ऐतिहासिक देवी मंदिर अष्टभुजी धाम भी पहुंचे और वहां भी काफी समय तक पत्नी परिवार के साथ पूजा पाठ किया इसके पहले रविवार को जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही चिरहुला के हनुमान मंदिर भी पहुंच कर बजरंगबली की पूजा पाठ किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button