राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन इटावा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 दिसम्बर, 2023 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन इटावा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 दिसम्बर, 2023 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में के० एस० मारूति इंटरप्राइजेज, जी० 4 एस० सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया प्रा० लि०, ए० एस० वर्ड ग्रुप, बजाज कैपिटल, पुखराज हेल्थ केयर प्रा० लि०, एस०बी०आई०लाइफ इन्श्योरेन्स प्रा०लि० एवं एल०आई०सी.इटावा कुल 07 कम्पनियां 673 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं।
उन्होंने मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यार्थियों को सूचित किया है कि दिनांक 13 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे अपने बायोडेटा/सीवी, शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर इटावा में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। मेले में प्रतिभाग करने के लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।