रीवा

जन सुनवाई में 21 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

जन सुनवाई में 21 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा

रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आमजनता के 21 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में चाकघाट हायर सेकण्डरी स्कूल से सेवानिवृत्त दो शिक्षकों त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय तथा राकेश पाण्डेय द्वारा अर्जित अवकाश की राशि भुगतान के लिए आवेदन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी को पेंशन प्रकरण का निराकरण करते हुए अर्जित अवकाश की राशि भुगतान करने के निर्देश दिए गए। मुनेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी ग्राम बदवार गौतमान ने अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान के लिए आवेदन किया। जिला शिक्षा अधिकारी को लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिए गए। 

 

जन सुनवाई में सिरमौर तहसील के ग्राम राजगढ़ निवासी काशी प्रसाद कारपेन्टर ने उन्हें पुत्र तथा पुत्रवधु द्वारा परेशान करने एवं प्रधानमंत्री आवास से बेदखल करने की शिकायत की। प्रकरण के संबंध में एसडीएम सिरमौर को भरण-पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्मला पाण्डेय निवासी ग्राम भटलो ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया। आवेदक को निर्धारित प्रपत्र 6 में ऑनलाइन अथवा बीएलओ के समक्ष आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की समझाइश दी गई। तहसीलदार हुजूर को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए गए। मुकद्दर बेग निवासी गुप्ता लॉज के पास रीवा ने नजूल पट्टे के लिए आवेदन दिया। नजूल अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए गए।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button