विकसित भारत संकल्प यात्रा के डाटा इंट्री संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
यात्रा के पूर्व तैयारियों व यात्रा के दौरान डाटा इंट्री सावधानी से करें – प्रभारी कलेक्टर
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: विकसित भारत संकल्प यात्रा के डाटा इंट्री के संबंध में प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि संकल्प यात्रा के पूर्व की गतिविधियों व तैयारियों एवं जानकारियों के अतिरिक्त यात्रा के दौरान सजीव गतिविधियों की इंट्री पोर्टल में की जायेगी इसमें पूरी सावधानी व सजगता बरतें तथा दिये गये सभी बिन्दुओं की जानकारी फीड करें।
प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यात्रा के रूट चार्ट अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन हो तथा प्रत्येक दिवस की भ्रमण की सभी फीडिंग की जाय। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम रोजगार सहायक व यात्रा फीडिंग कार्य में संबद्ध कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। विकसित भारत संकल्प यात्रा की डाटा इंट्री से संबंधित आवश्यक जानकारियों का जिला सूचना अधिकारी मनीष पटेल ने विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया तथा फीड की जाने वाली जानकारियों के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है ।
इसी तरह अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना आदि का यात्रा के दौरान लाभ हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। बैठक में सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सभी एसडीएम जनपद के सीईओ, नगर परिषदों के सीएमओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।