बहराइच

सीडीओ ने विद्यालय व पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण

सीडीओ ने विद्यालय व पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण

समूह की महिलाओं के कार्यो का भी लिया जायजा

रिपोर्ट ऋषि नाथ – बहराइच
बहराइच- विकास खण्ड बलहा में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. द्वारा निर्देश दिये गये कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गॉवों मंेे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाय जिससे अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। साथ ही समूह की महिलाओं को सभी आवश्यक रजिस्टर के रख रखाव हेतु भी निर्देशित किया। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बलहा संदीप त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) भी मौजूद रहे।

 

इसके उपरान्त सीडीओ द्वारा विकास खण्ड बलहा के प्राथमिक विद्यालय सलारपुर का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में शिक्षक उपस्थित पाये गये परन्तु विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर सीडीओ कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिये गये कि विद्यालय भवन व परिसर की समुचित साफ-सफाई करायें। साथ ही प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों को प्रेरित करें कि बच्चों को निर्धारित यूनिफार्म मंे विद्यालय भेजे। साथ ही बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार एमडीएम का भोजन व अन्य सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराये और रसोई घर की समुचित साफ-सफाई रखी जाय। खण्ड विकास अधिकारी बलहा श्री त्रिपाठी को निर्देश दिये गये कि मिशन कायाकल्प के अवशेष कार्यो को पूर्ण कर अवगत कराये।
इसके पश्चात् ब्लाक के ग्राम लगदीहा में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता डी0बार0डी0ए0, जल निगम विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परियोजना का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय। परियोजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवायी की जायेगी। परियोजना के तहत पाईप लाइन डालते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि जल की गुणवत्ता किसी प्रकार प्रभावित न हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button