सरेआम स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां
नाली का पानी सड़को पर बह रहा, फिर भी नही कराया साफ
ग्रामीणों का कहना – किसी की बात नही सुनते हैं ग्राम पंचायत बरखड़िया प्रधान जय प्रकश
नाली के पानी मे पनप रहे जहरीले मच्छर, प्रधान नही दे रहे ध्यान
रिपोर्ट ऋषि नाथ त्रिवेदी बहराइच
बहराइच /मिहीपुरवा– ग्राम पंचायतों में नालियों का निर्माण तो कर दिया जाता है लेकिन उनकी साफ सफाई सालो नहीं कराई जाती है। यही कारण है की गांव की स्वच्छता के लिए बनाई गई ये नालियां उल्टे गांव में गंदगी का कारण बनती हैं। नालियों में गंदगी के चलते गांव में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता हैं। कुछ पंचायतों की रूचि केवल नाली निर्माण में रहती है, साफ सफाई पर ध्यान दिया ही नहीं जाता है।
गांव की गंदे पानी से बीमारी फैलने का न्योता
विकाशखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखड़िया में बनी नाली की सफाई अंतिम बार लगभग 5 महीने पहले हुई थी। क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 15 मुक्तियार ने बताया कि हमने ग्राम प्रधान बरखड़िया से कई बार कहा, लेकिन मेरी बात को अनसुना कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने जब प्रधान से नाली की सफाई कराने को कहा तो प्रधान ने कहा कि मै बरखड़िया मे विकास को कदम नही रखने दूंगा। जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत बनाने की बात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रधान भारत को गंदगी की ओर ले जाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।