उप मुख्यमंत्री ने फल एवं सब्जी मार्केट तथा पार्किंग का किया लोकार्पण
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी : विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने फल-सब्जी मार्केट तथा पार्किंग का लोकार्पण किया। कार्यक्रम सिरमौर चौराहा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब फल-सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारियों को सड़क में अपनी दुकान नहीं लगानी पड़ेगी। उन्हें कोई परेशान भी नहीं करेगा। नई सब्जी मण्डी में फल-सब्जी विक्रेता साफ-सुथरे वातावरण में इत्मिनान के साथ अपना रोजगार करेंगे। आमजनता को भी यहाँ फल-सब्जी खरीदने में सुविधा होगी। बाजार के साथ-साथ यहाँ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। फल-सब्जी मार्केट बनने तथा आटो स्टैण्ड बन जाने से सिरमौर चौराहे का यातायात भी व्यवस्थित और सुगम होगा।
सिरमौर चौराहा फल-सब्जी मार्केट का निर्माण नगर निगम द्वारा 1500 वर्ग मीटर में 35 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। पुराने हाकर्स कॉर्नर का 900 वर्ग मीटर में 25 लाख रुपए की लागत तथा 500 वर्ग मीटर में पार्किंग का निर्माण 35 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। इस बाजार में 124 छोटे दुकानदारों को फल-सब्जी विक्रय की सुविधा मिलेगी।