रीवा

जवा विकासखण्ड के ग्राम दादर में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

जवा विकासखण्ड के ग्राम दादर में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

आमजनता शासन की योजनाओं का लाभ उठाए – अध्यक्ष जिला पंचायत

रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज

रीवा एमपी:  जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इस क्रम में जवा विकासखण्ड के ग्राम दादर में संकल्प यात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब परिवार के लिए जन्म से जीवनपर्यन्त योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हितग्राही अपनी पात्रता के अनुसार शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। जलजीवन मिशन से लाखों घरों में नल से पीने का पानी पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से शहरों और गांवों में एक लाख से अधिक परिवारों को जिले में पक्के मकान मिले हैं। इसी तरह आयुष्मान योजना से हजारों गरीबों को बड़े अस्पतालों में अपना इलाज नि:शुल्क कराने की सुविधा मिली है। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने 32 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से हितलाभ का वितरण किया। शिविर में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागेन्द्र सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में लगभग आठ सौ हितग्राही शामिल हुए। संकल्प यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी प्रचार वाहन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रीवा विकासखण्ड के ग्राम पुरैनी में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक तथा यूरिया के घोल के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह 17  दिसम्बर को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संकल्प यात्रा के दौरान मॉडल स्कूल रीवा में शिविर लगाया गया। शिविर में जनधन योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान 37 हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए गए। इनमें मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना के हितग्राही शामिल हैं। नगर परिषद सेमरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रानी विश्वकर्मा ने शुभारंभ किया। शिविर के साथ राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएन सिंह ने शिविर में नगरीय निकाय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 

क्रमांक-165-3921-तिवारी-फोटो क्रमांक 12 संलग्न है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button