दिव्यांगजन मतदाताओं को घर घर मतदान कराये के लिए ड्यूटी लगाई गई थी वह कर्मचारी अपना खाता संख्या IFSC कोड भुगतान कार्यालय में अवगत करवा दें जिससे समय पर भुगतान किया जा सके
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने जिला के समग्र प्रबंधक, राष्ट्रीयकृत बैक, भारतीय जीवन बीमा निगम के सहकारी कर्मचारी अधिकारी/कर्मचारियों को सूचित किया है कि गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराये जाने हेतु 80$ एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को घर-घर मतदान कराये जाने हेतु आपकी ड्यूटी माइक्रो आब्जर्बर के रूप में लगायी गयी थी। सम्बन्धित माइक्रो आब्जर्बर के मानेदय के भुगतान हेतु कार्यालय के पत्र द्वारा बैंक का नाम, खाता संख्या एवं आई०एफ०एस०सी० कोड की सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया जिसके क्रम में अधिकांश बैकों से सूचना अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
उन्हाेंने पुनः सूचित किया है कि गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराये जाने हेतु 80$ एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को घर-घर मतदान कराये जाने के लिये माइक्रो आब्जर्बर के मानदेय के भुगतान हेतु सम्बन्धित राष्ट्रीयकृत बैंक एवं बीमा निगम अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम, खाता संख्या एवं आई०एफ०सी० कोड की सूचना कलक्ट्रेट में स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि सम्बन्धित माइक्रो आब्जर्बर को मानदेय के भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जा सकें।