इटावा

मा० स्व० चौधरी चरण सिंह (भू०पू० प्रधानमन्त्री) के जन्म दिवस दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश जारी किये गये

मा० स्व० चौधरी चरण सिंह (भू०पू० प्रधानमन्त्री) के जन्म दिवस दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश जारी किये गये

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

इटावा यूपी:  जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि विशेष सचिव, उ०प्र० शासन एवं कृषि निदेशक उ०प्र० द्वारा मा० स्व० चौधरी चरण सिंह (भू०पू० प्रधानमन्त्री) के जन्म दिवस दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश जारी किये गये है जिसमें दिनांक 23.12.2023 को जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर किसान सम्मान समारोह आयोजित कर किसानों को सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अनुपालन में सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत दिनांक 23 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से किसान सम्मान समारोह व जनपद स्तरीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन कृषि इन्जीनियरिंग कालेज इटावा परिसर मे किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले किसान सम्मान समारोह की पूर्ण व्यवस्था उप कृषि निदेशक, इटावा द्वारा की जाये। उपरोक्त कार्यक्रमों में जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचलों से प्रगतिशील कृषको द्वारा सहभागिता की जायेगी जिन्हे शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी तथा चयनित प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम में अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न कार्यकलापों का 01 विभागीय स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें तथा अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिकाधिक किसानो की सहभागिता सुनिश्चित करायें। जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि रक्षा अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर बीज, उर्वरक तथा कृषि रक्षा रसायन निर्माता कम्पनियों/विक्रेताओं के भी स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button