हनुमना में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . मऊगंज जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्दी में आयोजित भारत संकल्प यात्रा में विधायक श्री प्रदीप पटेल एवं कलेक्टर मऊगंज श्री अजय श्रीवास्तव द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। संकल्प यात्रा दौरान बिजली, सहारा बीमा, पानी स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों की शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष शिकायतों के निराकरण हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर मऊगंज के निर्देश पर समस्या निराकरण हेतु विद्युत विभाग द्वारा 26 दिसंबर को हर्दी ग्राम पंचायत में समस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा।
कलेक्टर मऊगंज द्वारा सड़क पर घूम रहे गौवश में कम से कम एक गौवंश को अपने अपने घर ले जाने हेतु उपस्थित जनमानस को शपथ दिलाई गई। इस बीच डेढ़ दर्जन से अधिक समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं किसानों द्वारा सड़क पर घूम रहे निराश्रित गौवंश को अपने घर ले जाने के आवेदन किए गए।
मऊगंज नगर के सभी वार्डो में विकास रथ पहुचा । इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, एसडीएम वीके पाण्डेय, तहसीदार शौरभ मरावी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष सहित सुलेद्र गुप्ता तथा पार्षद जनप्रतिनिधि तथा आम जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।