कलेक्ट्रेट इटावा को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन,
ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक मंदिर पर करवाया जा रहा पानीटंकी का अवैध निर्मांण
ग्रामीणों का आरोप, तहसील सदर इटावा तहसीलदार दे रहे ग्रामीणों को धमकी
रिपोर्ट शिवराज सिंह राजपूत इटावा
जनपद इटावा – जनपद इटावा केशोपुर जादोपुर तहसील सदर के अंतर्गत आता है केशोपुर के सार्वजनिक मन्दिर पर ग्राम प्रधान द्वारा पानी की टंकी जबरन बनवाये जाने से रोके जाने के सम्बन्ध में प्रार्थी राजकुमार ग्राम केशोपुरा जादोपुर तहसील व जिला इटावा के निवासी ने जिलाधिकारी अवनीश राय को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया
जिसमें बताया गया कि गांव में काफी पुराना बजरंगबली का मन्दिर है जिस पर गाँव के लोग प्रतिदिन पूजा पाठ किया करते हैं, लेकिन उक्त मन्दिर पर ग्राम प्रधान द्वारा पानी की टंकी अवैध तरीके से लगाई जा रही है जो कि अवैध है । उक्त ग्राम प्रधान से प्रार्थी व गाँव के चन्द भले लोगों ने टंकी लगाने से मना किया ,फिर भी वह नहीं मान रहे, जब तहसीलदार से ग्रामीणों द्वारा संपर्क किया गया तो तहसीलदार ने ग्रामीणों को उल्टा सीधा बोला और तहसीलदार ने ग्रामीणों को उल्टा सीधा बोलते हुए धमकी दी कि मंदिर स्थल पर जो पानी टंकी का निर्माण हो रहा है उसे होने दो नहीं मानोगे तो जेल में डलवा देंगे ।
ऐसी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रार्थी राजकुमार ने जिलाधिकारी महोदय इटावा से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द मौका मुवायना करवा कर ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक मंदिर पर अवैध पानी की टंकी का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा करवाया जा रहा है उसे रोका जाए ।
अथवा लिखित शिकायती पत्र पर प्रार्थी राजकुमार के साथ साथ समस्त ग्रामवासीयों ने अपने अपने हस्ताक्षर किए और प्रार्थी राजकुमार के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय इटावा से इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की अपील की ।
इस मामले की जांच कर तुरंत संज्ञान में लें जिलाधिकारी जनपद इटावा महोदय