आकांक्षी विकासखण्डों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के विकास पर ध्यान दें – प्रभारी कलेक्टर
रिपोर्ट अनिल कुमार सिंह मऊगंज
रीवा एमपी: . बाणसागर सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्डों में जिले के सिरमौर, जवा तथा हनुमना विकासखण्ड शामिल हैं। इन विकासखण्डों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि तथा आजीविका के अवसरों के विकास पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए तीन माह, छ: माह और एक वर्ष की कार्ययोजना तैयार करें। निर्धारित समय सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति करें तभी आकांक्षी विकासखण्डों के सूचकांकों में सुधार होगा। इन विकासखण्डों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। कौशल उन्नयन का कार्यक्रम निर्धारित करके उसके अनुरूप प्रशिक्षण आयोजित कराएं। आकांक्षी विकासखण्डों के निर्धारित सूचकांकों से जुड़ी केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। इनके क्रियान्वयन की नियमित मॉनीटरिंग कर हर माह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में एसडीएम जवा सोनाली देव, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।