रीवा

विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 12 मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 12 मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

 रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

रीवा एमपी:  निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के 12 मतदान केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है। नवीन मतदान केन्द्र उसी परिसर में स्थित हैं जिसमें पूर्व में मतदान संपन्न होता रहा है। एसडीएम गुढ़ संजय जैन के प्रस्ताव के अनुसार मतदान केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है। 

कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक दो खजुआवन शासकीय प्राथमिक शाला खजुआवन, म.के.क्र. 12 बक्क्षेरा प्राथमिक शाला टिकुरा टोला, म.के.क्र. 37 बरहदी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैयतयान टोला तथा म.के.क्र. 38 बुड़वा शासकीय पूर्व माध्ययमिक विद्यालय में बनाया गया है। म.के.क्र. 47 खीरा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, म.के.क्र. 62 मढ़ी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा म.के.क्र. 74 गेरूआर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा म.के.क्र. 93 महसांव शासकीय प्राथमिक शाला बाबा टोला में बनाया गया है। म.के.क्र. 120 डिहिया को शासकीय उमावि डिहिया, म.के.क्र. 176 टीकर शासकीय उमावि टीकर पथरहा टोला, म.के.क्र. 191 अमिरती शासकीय हाई स्कूल तथा म.के.क्र. 248 अमिलहा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button