गायब हुई मुकदमे की पत्रावली, तत्कालीन क्लर्क पर मुकदमा
विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
वाराणसी यूपी: जिला अदालत के लघुवाद न्यायालय से एक मुकदमे की पत्रावली गायब हो गई। प्रकरण को लेकर जनपद न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में लघुवाद न्यायालय के तत्कालीन लिपिक रहे अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, एडवोकेट सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने मुकदमा लीलावती बनाम रामू से संबंधित पत्रावली खोने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर जनपद न्यायाधीश ने तत्कालीन लघुवाद न्यायाधीश राघवेंद्र मणि को जांच का आदेश दिया था। जांच अधिकारी ने अपने जांच में तत्कालीन लिपिक अनिल कुमार को मुकदमे से संबंधित पत्रावली के खोने का दोषी पाया। इसके आधार पर अनिल कुमार को सेवा से पदच्युत कर दिया गया। जनपद न्यायाधीश ने प्रशासनिक अधिकारी को आदेशित किया कि अनिल कुमार ने भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध किया है, इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर इलाहाबाद हाईकोर्ट को अवगत कराएं। इस संबंध में कैंट थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है