बहराइच

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट ऋषि नाथ त्रिवेदी – बहराइच
बहराइच- उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से मंगलवार को देर शाम विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होनें उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक एमओयू करने वाले उद्यमियों के इकाईयों को स्थापित कराने का हर संभव प्रयास करें। डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोज़गार योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का समय से निस्तारण कराकर ऋण वितरण की कार्यवाई सुनिश्चित करायी जाय।
डीएम द्वारा शमशान घाट जाने वाली त्रिमुहानी रोड के निर्माण के सम्बंध में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि कार्ययोजना तैयार कर सड़क का निर्माण कराये। निर्माणाधीन नई उद्योगिक इकाई मेसर्स कृष्ण मोहन साल्वेक्स प्रा.लि. ग्राम वजीरपुर में मिट्टी भराई से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बंध में खनन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन योजना बनाये जाने के सम्बंध में आवेदनकर्ता को प्राप्त करा दिया गया है। निर्माणाधीन नई उद्योगिक इकाई मेसर्स कृष्ण मोहन साल्वेक्स प्रा.लि. ग्राम वजीरपुर एवं जोहरा के पारण शुल्क के सम्बंध में जिला पंचायत द्वारा शासन से दिशा निर्देश प्राप्त करने के लिए भेजे गये पत्र के सम्बंध में निर्देश दिया गया कि पुनः अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया जाय।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व ओडीओपी वित्त पोषित योजना की समीक्षा के दौरान बैकों को निर्देश दिये गये कि लम्बित अधिक से अधिक ऋण पत्रावलियों को स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण सुनिश्चित कराये ताकि लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सके। इसके अलावा उद्यमियों और व्यापारियों से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं के सम्बंध में विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान डीएम ने उद्यमियो से अपील की कि शीत लहर व ठंड से बचाव हेतु उद्योग व्यापार मण्डल भी अलाव जलवाये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा ने किया।
इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, पीडीडीआरडीए राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र वर्मा, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, ईओ प्रमिता सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी कूल भूषण अरोड़ा, अशोक मबतन हेलिया, विजय केडिया, राजेश अग्रवाल, सुनील केडिया, प्रमोद सिंह जदौन व अन्य उद्यमी तथा अन्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button