डीजे की धुन, नीली रोशनी, नशे का हर सामान…मैंग्रोव जंगल के बीच यूं चल रही थी रेव पार्टी
महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे के एक जंगल में हो रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. यहां से पुलिस ने दो आयोजकों के साथ 100 से अधिक लड़के-लड़कियों को नशे का सामान के साथ हिरासत में लिया है. सभी लोग एक ऐप के जरिए इस पार्टी में इनवाइट किए गए थे. इनके लिए महंगी शराब के साथ एलएसडी, चरस, गंजा जैसे ड्रग्स की व्यवस्था की गई थी
साल 2023 का आज आखिरी दिन है. नए साल के इंतजार में लोग अलग-अलग तरीके से जश्न मना रहे हैं. घर से लेकर पब, डिस्को और बार तक में पार्टी के इंतजाम किए गए हैं. लेकिन कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित चीजों का सेवन करते हुए सीक्रेट जगहों पर भी पार्टी करते हैं. ऐसी पार्टियां जहां म्यूजिक, ड्रग्स, शराब और शबाब कॉकटेल देखने को मिलता है, उन्हें रेव पार्टी कहा जाता है. इस तरह की पार्टी करना कानूनी रूप से अपराध है. महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे में ऐसी ही एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है.
नए साल से ठीक एक दिन पहले ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि घोड़बंदर रोड पर कासारवडवली गांव के पास मैंग्रोव के जंगल में रेव पार्टी चल रही है. रात के करीब दो बज रहे थे. पुलिस की टीम तुरंत पार्टी स्थल पर पहुंच गई. वहां डीजे की धुन और नीली रौशनी के बीच कई लड़के और लड़कियां थिरकते नजर आ रहे थे. एक तरफ शराब परोसी जा रही थी, तो दूसरी तरफ कई युवा प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने बिना देर किए इस पार्टी में छापा मार दिया.
पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई. लड़के और लड़कियां इधर-उधर भागने लगे. जंगल में कोई पेड़, तो कोई झाड़ियों की ओट में छिपने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं बख्शा. एक-एक करके 100 से अधिक लड़के और लड़कियां वहां से हिरासत में ले लिए गए. इस पार्टी का आयोजन करने वाले दो लड़के भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से एक की उम्र 19 और दूसरे की 23 साल है. दोनों कलावा और डोंबिवली के रहने वाले हैं. पुलिस ने यहां से 29 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं.