रीवा

उपार्जित धान के परिवहन तथा राशि भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर

उपार्जित धान के परिवहन तथा राशि भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर

रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज

रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन इस महीने के 19 तारीख तक ही होगा। उपार्जन की अंतिम तिथि तक धान की खरीदी में तेजी बनी रहेगी। उपार्जन केन्द्रों से उपार्जित धान के परिवहन एवं गोदाम स्तरीय केन्द्रों में धान गोदाम के अंदर रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। धान का खरीदी केन्द्र से उठाव होते ही नागरिक आपूर्ति निगम तथा जिला सहकारी बैंक तत्काल स्वीकृति पत्रक जारी कराएं। पिछले बैकलाग सहित प्रतिदिन की खरीदी गई धान का स्वीकृति पत्रक उसी दिन जारी कराएं। स्वीकृति पत्रक जारी करने में देरी होने से किसानों को भुगतान में देरी होती है। अभी लगभग 50 प्रतिशत धान के स्वीकृति पत्रक लंबित हैं। 

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं स्टेट वेयर हाउस उपार्जित धान की खरीदी केन्द्रवार समीक्षा करें। जिन केन्द्रों में अधिक मात्रा में धान खुले में रखी गई है वहाँ तत्काल परिवहन कराएं। जिन मिलर्स से धान खरीदी का अनुबंध हुआ है उनसे प्रतिदिन निर्धारित मात्रा में धान का उठाव कराएं। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध करा दें। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम समितियों से धान परिवहन का कार्यक्रम तैयार कर उसके अनुरूप धान का उठाव सुनिश्चित करें। बैठक में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अब तक 181799 टन धान का उपार्जन हो चुका है। इसके लिए स्वीकृत 396 करोड़ रुपए में से 170 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। लंबित स्वीकृति पत्रक दो दिवस में जारी कर दिए जाएंगे। वाहनचालकों की हड़ताल के कारण एक जनवरी से धान का उठाव और परिवहन नहीं हो पा रहा है। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में धान का भण्डारण कराया जा रहा है। सहकारी समितियों को धान उपार्जन के गत वर्ष और इस वर्ष की कमीशन की राशि प्राप्त न होने से धान उपार्जन में कठिनाई आ रही है। कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम तथा विपणन संघ को सहकारी समितियों की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम देवेन्द्र तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button