हिट एंड रन वाहन चालकों की हड़ताल के चक्कर में प्रशासन चौकन्ना
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: वाहन हिट एंड रन मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों में संशोधन का विरोध कर हड़ताल कर रहे वाहन चालकों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय ट्रक-बस एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं व चालको से बातचीत कर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने एक्ट के संबंध में सही जानकारी देते हुए ड्राईवरों को हड़ताल पर न जाने की समझाईश दी है। उन्होंने क्षेत्र में हाइवे पर घूम घूमकर शांती व्यवस्था को दुरूस्त रखा।
जसवंतनगर से उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह व क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर दिन भर चौकन्ना रहे। दोनों अधिकारियों की गाड़ियां हाईवे पर रहीं। कुछ स्थानों पर ट्रक खड़े देखे तो थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे व एसडीएम व क्षेत्राधिकारी समेत थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने नगर के बस स्टैंड समीप मौजूद ट्रक, टेम्पो बस मालिक अपने ड्राइवरों को सड़कों पर अनावश्यक व्यवधान एवं अनावश्यक रूप से ट्रक खड़ा करने से मना किया और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम न करने की हिदायत दी। जिससे आमलोगों को आवागमन में परेशानी न हो। आगमन सुचारू रूप चलता रहा।