अक्षत कलश की शोभायात्रा जसवन्तनगर क्षेत्र में भव्य रूप से निकाली गई।
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जसवन्तनगर क्षेत्र में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा शहर जसवन्तनगर क्षेत्र में भव्य रूप से निकाली गई। भव्य शोभायात्रा में जय श्री राम के जयकारों और भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
आपको वता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर भ्रमण पर रामभक्तों ने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया। विधि विधान से अक्षत कलश की पूजा अर्चना के बाद रामलीला तिराहे पर स्थित श्रीराम की मूर्ति चौक से रेलमंडी तक भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा में भक्तों ने जय श्री राम के जयघोष के नारे लगाए। वहीं भक्त राम भजनों पर थिरकते हुए आगे बढ़ते रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संघचालक राम नरेश शर्मा आदि ने भक्तों को 22 जनवरी को अयोध्या चलने का आह्वान किया।
मौके पर यशवीर विभाग प्रचारक, अंकित कुमार जिला शारीरिक प्रमुख, अमित द्विवेदी, मोनू दुबे, वैभव, अजय यादव बिंदु, राजकुमार यादव आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।