तंत्रज्ञानपूणे

आईटेल ने लॉन्च किया ए70; भारत का पहला स्मार्टफोन 256 जीबी रोम और 12जीबी रैम के साथ मात्र रु 7299 में 

आईटेल ने लॉन्च किया ए70; भारत का पहला स्मार्टफोन 256 जीबी रोम और 12जीबी रैम के साथ मात्र रु 7299 में 

 

256 जीबी रोम, 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम से युक्त आईटेल ए70 सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार

आईटेल ए70 6.6 इंच एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है, इसका डायनामिक बार सहज यूज़र इंटरफेस प्रदान करता है

2 अन्य वेरिएन्ट भी लॉन्च किए गए; 128 जीबी स्टोरेज 12 जीबी रैम के साथ तथा 64 जीबी वेरिएन्ट 12 जीबी रैम के साथ

रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह तोमर

पुणे: नये भारत में 10 हज़ार से नीचे वाले सेगमेन्ट में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्राण्ड आईटेल ने मात्र रु 7299 की कीमत पर 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम वाले भारत के पहले स्मार्टफोन का लॉन्च किया है। इस कदम के साथ कंपनी अपनी सीरीज़ का विस्तार करते हुए उपभोक्ताओं ाके व्यापक स्टोरेज समाधान उपलब्ध कराने जा रही है। बड़ी मैमोरी से युक्त आईटेल 70, 6.6 इंच के एचडी डिस्प्ले तथा सहज यूज़र इंटरफेस के साथ आता है। स्मार्टफोन को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है-128 जीबी स्टोरेज 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम के साथ तथा 64जीबी स्टोरेज 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम के साथ। उपभेक्ता एमज़ॉन परनोटिफाय मीलिंक के ज़रिए इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं। 

आईटेल 70 5 जनवरी से चार शानदार रंगों में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आईटेल की ओर से यह नया लॉन्च मैमोरी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा और उद्योग जगत में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी और टाईपसी चार्जिंग के साथ यूज़र को निर्बाध एवं सहज अनुभव प्रदान करता है।

इस लॉन्च पर बात करते हुए श्री अरीजीत तालपात्रा, सीईओ, आईटेल इंडिया ने कहा,‘‘हम साल 2024 में प्रवेश कर रहे हैं, हम किफायती दामों पर इनोवेशन्स, बेजोड़ फीचर्स, स्टाइलिश लुक एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने  के लिए प्रतिबद्ध हैं। उद्योग जगत में अग्रणी 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और आकर्षक 6.6 इंच डिस्प्ले एवं डायनामिक बार टेक्नोलॉजी से युक्त आईटेल 70स्मार्टफोन का लॉन्च हमारे आधुनिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। हमें खुशी है कि एक बार फिर से हम एंट्रीलैवल के स्मार्टफोन सेगमेन्ट में परफोर्मेन्स के नए मानक स्थापित करने जा रहे हैं।

 

ज़्यादा मैमोरी और लम्बी चलने वाली 5000 mAh बैटरी, 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और इंटरैक्टिव डायनामिक बार इसे खास बनाते हैं। इसके इंटेलीजेन्ट नोटिफिकेशन तथा फोन कॉल के दौरान एलर्ट, चार्जिंग सैशन पर अपडेट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स यूज़र को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। आईटेल 70 5 जनवरी से रु 7299 की आकर्षक कीमत पर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स में चार शानदार रंगोंफील्ड ग्रीन, अज़ूरे ब्लू, ब्रिलिएन्ट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक में उपलब्ध होगा। 

शानदार विजु़अल अनुभव

70, 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़, टच सैम्पलिंग रेट के साथ शानदार विजु़अल अनुभव प्रदान करता है। इसका टॉप डायनामिक बार मेन व्यूइंग एरिया में बाधा डाले बिना नोटिफिकेशन के लिए स्क्रीन स्पेस देता है। इसका अनुकूल डिज़ाइन यूज़र के फोकस के साथ समझौता किए बिना एलर्ट देता है, इस तरह ये जानकारी एवं इंटरफेस के बीच बेहतरीन तालमेल बनाता है।

13 एमपी का सशक्त एचडीआर कैमरा

आईटेल इस बात को समझता है कि स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा होना बहुत ज़रूरी है और इसीलिए 70 में, सेगमेन्ट का अग्रणी 13एमपी एचडीआर रियर कैमरा और 8 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके आधुनिक फीचर्स के साथ आप कम रोशनी में भी यादगार तस्वीरों को कैद कर सकते हैं।

वर्ग में अग्रणी 5000 mAh बैटरी

70 की बड़ी 5000 mAh बैटरी और टाईप सी चार्जिंग दिन के साथ आप दिन भर बिना रूकावट इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

फेस अनलॉक और साईड फिंगरप्रिंट के साथ दोहरी सुरक्षा

फोन फेस रिकॉग्निशन और साईडमाउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर के साथ आता है, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। 

कीमत और उपलब्धता

आईटेल 70 का 256 जीबी प्लस 12 जीबी वेरिएन्ट रु 7299 की अविश्वसनीय कीमत पर, 128 जीबी वेरिएन्ट रु 6799 की कीमत पर, 64 जीबी वेरिएन्ट मात्र रु 6299 की कीमत पर उपलब्ध होगा। इसे जल्द ही देश भर के प्रमुख ऑनलाईन पोर्टल्स एवं ऑफलाईन रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button