मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए प्रारूप का सभी मतदान केन्द्रों में हुआ प्रकाशन
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। मतदाता सूची में एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि में मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सेमरिया, सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज, देवतालाब, मनगवां, गुढ़ तथा रीवा के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के प्रारूप का आज प्रकाशन कर दिया गया है। इसके संबंध में दावे-आपत्तियाँ 22 जनवरी तक दर्ज की जाएंगी। मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करने तथा मृत मतदाताओं के नाम पृथक करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर 13 एवं 14 जनवरी को लगाए जाएंगे। मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्तियों तथा आवेदन पत्रों का निराकरण 2 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। मूल मतदाता सूची के साथ पूरक मतदाता सूची तैयार करके 6 फरवरी तक मुद्रित की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी मतदाता सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिन मतदान केन्द्रों में पुरूष और महिला मतदाताओं का अनुपात ठीक नहीं है वहाँ विशेष प्रयास करके छूटी हुई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। सभी बीएलओ कम से कम 10 पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।