जिले में दो दिनों से हल्की बारिश का दौर – फसलों को होगा लाभ
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी. जिले में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। जिले में 6 जनवरी को 5.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। सभी तहसीलों में वर्षा हो रही है। तहसील हुजूर में 4.2 मिमी, रायपुर कर्चुलियान में 1.5 मिमी, गुढ़ में 3 मिमी, सिरमौर में 8.2 मिमी, त्योंथर में 2 मिमी, मऊगंज में 10.8 मिमी, हनुमना में 6 मिमी, सेमरिया में 5 मिमी, मनगवां में 8 मिमी, जवा में 5 मिमी तथा नईगढ़ी में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस वर्षा से गेंहू और चने की फसल को अच्छा लाभ होगा। इन फसलों की बढ़वार अच्छी होगी। दलहनी और तिलहनी फसलों को वर्षा से कुछ हानि हो सकती है। सरसों, मसूर, अरहर आदि के फूल झड़ सकते हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। इससे फसलों में पाले का भी प्रकोप हो सकता है। वर्षा से सब्जियों की फसल को भी फायदा होगा।