एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट पुणे द्वारा पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे १३वीं भारतीय छात्र संसद का उद्घाटनआदर्श युवा विधायक पुरस्कार एवं उच्च शिक्षित आदर्श युवा सरपंच पुरस्कार
रिपोर्ट विनोद कुमार मिश्रा पुणे
पुणे, भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन, एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे द्वारा आयोजित तीन दिवसीय १३वीं भारतीय छात्र संसद उद्घाटन १० जनवरी को प्रातः ११ बजे देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध पेशेवर सलाहकार प्रो. रामचरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस और प्र कुलपति डॉ. मिलिंद पांडे ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
इस मौके पर पं. वसन्तराव गाडगील, डॉ. महेश थोरवे, डॉ. सुधाकर माया परिमल और डॉ. गणेश मंत्री उपस्थित थे.
आगे उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र संसद का समापन १२ जनवरी की दोपहर ३ बजे होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पूर्व प्रशासकीय अधिकारी एवं लोकसत्ता आंदोलन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण उपस्थित रहेंगे.
इस छात्र संसद में ६ सत्र आयोजित किये गये है.
पहला सत्र बुधवार १० जनवरी की दोपहर ३ बजे शुरू होने वाला है. जिसमें राजनीति में युवा नेतृत्व बयानबाजी या वास्तविकता इस विषय पर यूपी विधानसभा के सभापति सतिश महाना, सांसद चिराग पासवान और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला अपने विचार रखेंगे.
इस मौके पर कर्जत जामखेड के विधायक रोहित राजेंद्र पवार और विधानपरिषद के विधायक सत्यजीत तांबे को आदर्श युवा विधायक सम्मानसे गौरवान्वित किया जाएगा. साथ ही आदर्श उच्च शिक्षित युवा सरपंच पुरस्कार से एंड राजबलविन्दर सिंह, यशोधराराजे शिंदे और प्रियंका तिवारी तथा निरू यादव का सम्मान होगा.
दूसरा सत्र गुरूवार ११ जनवरी को सुबह ९.१५ बजे होगा.
कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरात्ती, वार्मोट विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुरेश गरिमाल, आध्यात्मिक गुरु और लेखक स्वामी मुकुंदानंद और प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ.विक्रम संपत की विशेष उपस्थिती रहेगी.
बिहार के विधायक चेतन आनंद को आदर्श युवा विधायक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
तीसरा सत्र गुरूवार ११ जनवरी को सुबह ११.३० बजे शुरू होगा.
लोकतंत्र २.०: और सोशल मीडिया खेल को बदल रहे है. इस विषय पर राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, नीति सलाहकार एवं शोधकर्ता डॉ. शेहला रशीद, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल, भाजयमुमो ११ सोशल मीडिया के अपूर्व सिंह, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादर फरीद विचार रखेंगे.
इस मौके पर हरियाणा के हिसार आदमपुर के बीजेपी विधायक भाव्या बिश्नोई को आदर्श युवा विधायक पुरस्कार से गौरवान्वित किया जाएगा.
चौथा सत्र गुरूवार ११ जनवरी को दोपहर ३ बजे प्रारम्भ होगा.
हमारी संस्कृति में लोक कला की शक्ति इस विषय पर यूपी विधान परिषद के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह, गीतकार, कवि, संवाद, लेखक और पटकथा लेखक मनोज मुंतशीर, भारतीय गायिका मालिनी अवस्थी अपने विचार साझा करेंगे.
साथ ही बिहार के मधुबनी के हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर और उत्तराखंड के बागेश्वर कपकोट के विधायक सुरेश गरिया को आदर्श युवा विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
शुक्रवार का पांचवा सत्र १२ जनवरी की सुबह सव्वा नौ बजे शुरू होने वाला है.
इसमें डेटा, विविधता और लोकतंत्र कास्ट जनगणना दुविधा पर मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरीश गौतम, और तिमलनाडु और पांडिचेरी के एआईसीसी प्रभारी अजॉय कुमार और सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार, सांसद प्रो. ओडिशा के मनोज कुमार झा अपने विचार रखेंगे.
साथ ही झारखंड के धनबाद के झरिया के विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और नोएडा से विधानसभा सदस्य पंकज सिंह को आदर्श युवा विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
शुक्रवार को छठा सत्र १२ जनवरी की सुबह ११.३० बजे शुरू होने वाला है.
हम चंद्रमा पर उतरे, लेकिन क्या महिलाएं पृथ्वी पर सुरक्षित है इस विषय पर पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन, वकील डॉ. आभा सिंह, रक्षा अनुसंधान वैज्ञानिक डॉ. टेसी थॉमस, राष्टवादी कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. फौजिया खान और पूर्व राज्य सभा सांसद, अभिनेत्री रूपा गांगुली अपने विचार व्यक्त करेंगी.
यूपी विधानसभा के विधायक डॉ. सुरभि और मध्य प्रदेश विधानसभा विधायक मनीषा सिंह को आदर्श युवा विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
भारतीय छात्र संसद की मुख्य विशेषताएंः
ः२९ राज्यों के ४५० विश्वविद्यालयों के ३० हजार कॉलेजों के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रो में सक्रिय छात्रोंं की सीधी भागीदारी. छात्रों का परीक्षण कॉलेज स्तर पर किया जाता है और उनमें से १० से १२ हजार छचव् सीधे तौर पर इस छात्र ससद में शामिल होते है.
ःवेबकास्टिंग के माध्यम से २०० विश्वविद्यालयों के ९० हजार छात्रों की भागीदारी
ःभारत के ६ राज्यों के विधानसभाओं के अध्यक्षों की भागीदारी
ःभारत के ६ विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की भागीदारी
ःअलग अलग राज्यों और अलग अलग पार्टियों के युवा विधायकों का अभिनंदन
ःआदर्श मुख्यमंत्री पुरस्कार और आदर्श युवा विधायक पुरस्कार दिया जाएगा
ःआदर्श उच्च शिक्षित युवा सरपंच पुरस्कार और आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरू पुरस्कार भी दिया जाएगा.