बहराइच

घुड़सवारी में ऋषि पांडेय का घोड़ा आया प्रथम हरियाणा के पहलवान का चैलेंज स्वीकार कर गौरव ने जीता मुकाबल

घुड़सवारी में ऋषि पांडेय का घोड़ा आया प्रथम

हरियाणा के पहलवान का चैलेंज स्वीकार कर गौरव ने जीता मुकाबल

ऋषि नाथ त्रिवेदी – बहराइच
जनपद बहराच के विकास खण्ड जरवल के ग्राम पंचायत हसना धवरिया के खेल मैदान में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रविवार को दंगल तथा घुड़सावरी का आयोजन हुआ। घुड़सावारी में ऋषि पाण्डेय आदमपुर प्रथम स्थान पर रहे। दंगल में शमशेर पहलवान ने मुकाबला जीता ।
जिले के ग्राम पंचायत हसना धवरिया में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर दंगल और घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । परम्परा के तहत रविवार को प्रतियोगिताए हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र गौड़ ने किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड विनोद राव रहे। रेफरी सुनारे पहलवान हुजूरपुर रहे। पहली कुश्ती राजवीर पहलवान व शिवा पाण्डेय के बीच हुई जिसमें दोनों की कुश्ती बराबर पर छूटी। दूसरा मुकाबला शमशेर पहलवान हरियाणा व रिजवान गनी जम्मू कश्मीर के बीच हुई जिसमें शमशेर पहलवान विजयी रहे । तीसरा मुकाबला शमशेर पहलवान हरियाणा व लकी थापा नेपाल के बीच हुआ जिसमें लकी थापा विजयी रहे। चौथा मुकाबला मुशीर केशरई व रवि पहलवान कानपुर के बीच हुआ जिसमें रवि पहलवान विजयी रहे। हरियाणा से आये मुन्ना टाइगर पहलवान ने जनपद के पहलवानों को चैलेन्ज किया कि कोई जिले का कोई भी पहलवान आकर हमसे कुश्ती लड़े जिसपर गौरव सिंह पहलवान हसना धवरिया ने चैलेंज स्वीकार करते हुए कुश्ती लड़ा जिसमें गौरव सिंह पहलवान विजयी रहे।

 

 

 

 

दंगल के बाद घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में आधा दर्जन घुड़सवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें ऋषि पाण्डेय आदमपुर विजयी रहे। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक पहलवान शिव गोविन्द सिंह, लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, इंद्र प्रताप सिंह, आईपीएल अकाउंट मैनेजर अजीत प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री सौरभ कसौधन, डा इंद्रजीत सिंह, अम्बिका सिंह, बुधवारा सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, ननकू पहलवान कुरसंडा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button