“भायँ कुभायँ अनख आलसहूँ, नाम जपत मंगल दिसि दसहूँ”
जहां श्री राम हैं, वहीं सुख है, वहीं सम्पदा है
– श्री ए.के. शर्मा
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राम मंदिर भी; राम राज्य भी
– नगर विकास मंत्री
अयोध्याधाम में मंत्री श्री शर्मा ने पीएनबी बैंक की बैंकिंग ऑन व्हीलस और प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स का किया शुभारम्भ
नगर विकास मंत्री ने अयोध्याधाम का दर्शन हेतु दिव्यांगजनों के लिए शुरू की जा रही व्हील चेयर सुविधा का भी किया शुभारम्भ
मंत्री ने आईटीसी द्वारा स्थापित किये जाने वाले प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स का फीता काटकर किया शुभारम्भ
अयोध्या विशाल समाचार नेटवर्क टीम
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी आज अयोध्याधाम में पीएनबी बैंक द्वारा शुरू की जा रही बैंकिंग ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही दिव्यांग श्रद्धालुओं को अयोध्याधाम का दर्शन कराने हेतु पीएनबी द्वारा नगर विकास विभाग को दी गयी व्हील चेयर का पूजन कर श्री राम के चरणों में समर्पित किया। मंत्री श्री शर्मा ने इस दौरान आईटीसी द्वारा नगर विकास विभाग को दी गई प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स का भी फीता काटकर स्वच्छ अयोध्या-सुन्दर अयोध्या की परिकल्पना को साकार करने हेतु नगर निगम को अयोध्याधाम में लगाने के लिए सौंप दिया।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी ने पीएनबी द्वारा शुरू की गयी बैंकिंग ऑन व्हीलस सुविधा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि पहले ख़ाता धरकों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, मगर आज पीएनबी ने इस सुविधा को शुरू कर बैंक को खाता धारकों के पास पहुंचा दिया है। साथ ही बैंक के द्वारा टॉयलेट्स और पानी पिलाने की भी सुविधा प्रदान की जा रही है, जो कि बहुत ही पुनीत कार्य है। मंत्री श्री शर्मा ने बैंक को अपनी 15 शाखाओं में साफ-सफाई और स्वच्छता का सन्देश लिखने के लिए बधाई भी दी।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जहां श्री राम हैं, वहीं सुख है, वहीं सम्पदा है। आज पीएनबी ने अयोध्याधाम में श्री राम जी के दर्शन को आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर भी नगर विकास को सौपी हैं, व्हील चेयर आज नगर निगम को देकर हम दिव्यांगजनों को अयोध्याधाम का दर्शन लाभ दिलाने में सक्षम होंगे।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से अयोध्या की चमक और भी बढ़ जाएगी, जिसकी चमक पूरा देश ही नहीं विदेशों तक देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि रामायण और रामचरितमानस में कहा गया है, जिसमें एक प्रसंग है कि ‘भायँ कुभायँ अनख आलसहूँ। नाम जपत मंगल दिसि दसहूँ॥’
जिसका अर्थ है प्रेम से, बैर से, क्रोध से या आलस्य से, किसी तरह से भी भगवान श्री राम का नाम जपने से दसों दिशाओं में कल्याण होता है। भगवान राम के रामराज्य से तुलना करते हुए अयोध्या से पूरे प्रदेश और देशवासियों के अंतःकरण में रामराज्य की स्थापना हो रही है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में रामराज्य का प्रसार हो रहा है, साथ ही उसकी व्यापकता भी बढ़ रही है। कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राम मंदिर भी; राम राज्य भी। कोरोना काल में जब सभी व्यापार बंद पड़ गए थे और सबसे ज्यादा परेशानी छोटे व्यापारियों को हो रही थी। उस समय मा. प्रधानमंत्री जी ने पीएम स्वनिधि योजना को शुरू करके रेहड़ी-पटरी वाले छोटे व्यापारियों को 10 हजार, 20 हज़ार और 50 हज़ार का ऋण देकर उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने का बहुमूल्य प्रयास किया था। इस कार्य में पंजाब नेशनल बैंक ने भी सहयोग करते हुए लगभग 500 करोड़ का ऋण दिया है। यही असली रामराज्य है, जो कि अभी आपने देखा ही होगा कि मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल कर सभी जनपदों में लाभर्थियों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। यही सब कार्य हमारे देश में रामराज्य को स्थापित करेगा। मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश 2047 तक विकसित भारत बनेगा और हम सब इस बात के साक्षी बनेंगे कि भारत एक दिन दुनिया का सबसे विकसित देश बन चुका है।
इस मौके पर मंत्री श्री शर्मा ने आईटीसी द्वारा नगर विकास विभाग को दिए गए 200 प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया । उन्होंने कहा कि अवधपुरी की सेवा में आईटीसी के मिशन ‘सुनहरा कल’ के अंतर्गत दिए गए प्लास्टिक कलेक्शन बैंक अयोध्या धाम को समर्पित हैं। उन्होंने प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स को नगर निगम को सौंपते हुए उन्हें अयोध्या धाम में स्थापित करने को कहा। उन्होंने बताया कि यह कलेक्शन बॉक्स भी प्लास्टिक के वेस्ट मटेरियल से निर्मित है और प्रत्येक बॉक्स में 26 किलो के लगभग प्लास्टिक एकत्रित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ मंदिर परिसर के आस पास की सभी दुकानों को नीले एवं हरे रंग के डस्टबिन भी आईटीसी के सहयोग से उपलब्ध कराए जायेंगे। जिससे हम अयोध्या को प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर बैंक के अंचल प्रबंधक श्री मृत्युंजय, उप अंचल प्रबंधक अनुपम शर्मा, मंडल प्रमुख नीरज गुप्ता, आईटीसी के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य अभियंता श्री राजवीर सिंह, अवर अभियंता जलकल अनूप सिंह समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।