दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी इटावा द्वारा दिनांक 20.07.2023 से 10.08.2023 तक कृत्रिम हाथ / पैर/कैलीपर्स एवं ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन इत्यादि वितरण हेतु चिन्हांकन किया जा चुका है।
इटावा विशाल समाचार नेटवर्क: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया है कि जनपद इटावा में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार 09 प्रकार के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों को उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी इटावा द्वारा दिनांक 20.07.2023 से 10.08.2023 तक कृत्रिम हाथ / पैर/कैलीपर्स एवं ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन इत्यादि वितरण हेतु चिन्हांकन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया है वह अपना दिव्यांग सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 2 फोटो लेकर वितरण कैम्प में कृत्रिम हाथ पैर व अन्य आवश्यक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। कैंप से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।