अपराधइटावा

इटावा पुलिस द्वारा 25,000/- के इनामियां शातिर चोर को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार

सराहनीय कार्य
इटावा पुलिस OPERATION CLEAN
इटावा पुलिस द्वारा 25,000/- के इनामियां शातिर चोर को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार
कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की गयी बरामद ।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई व थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वारंटी/वांछित/इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे दिनांक 28/29.01.2024 की रात्रि को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा नगला बरी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान हवाई पट्टी की तरफ से नगला बरी की ओर आ रहे 01 मोटरसाइकिल सवार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने लगा । संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तथा कंट्रोल रुम के माध्यम से थाना सैफई को सूचना दी गई । उसराही पुलिया के पास सामने से थाना सैफई पुलिस व पीछा कर रही वैदपुरा पुलिस टीम से अपने आप को घिरता देख अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तथा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त आमीन पुत्र शहाबुद्दीन को दिनांक 29.01.2024 को समय 02.25 बजे उसराही बम्बा पुलिया के पास से घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया । मठभेड के दौरान थाना वैदपुरा पर नियुक्त आरक्षी जौनी कुमार भी घायल हुआ है ।
उक्त गिरफ्तारी एव बरामदगी के संबंध मे थाना सैफई पर मु०अ०सं० 17/24 धारा 307 पु०मु० भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी इकरार पुत्र बन्ने एवं मुस्तकीम पुत्र जलालउद्दीन के साथ मिलकर दिनांक 12/13.11.23 की रात्रि को थाना सैफई क्षेत्र में रोडवेज डिपो से तिजोरी एवं कैश चोरी की थी, 14/15.12.2023 की रात्रि को थाना वैदपुरा क्षेत्र के ग्राम नगला रैऊजा, दिनांक 18/19.06.2023 की रात्रि को थाना बकेवर एवं दिनांक 25.11.2023 की रात्रि को थाना भरथना क्षेत्र में चोरियां की थी । जिसमें अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र जलालुदीन निवासी चकरनगर थाना चकरनगर, इटावा एवं इकरार अली पुत्र बन्ने खाँ निवासी ग्राम रकसई थाना वैदपुरा, इटावा को दिनांक 13.12.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है ।
नोटः- अमीन उपरोक्त थाना सैफई पर पंजीकृत मु०अ०सं० 244 /23 धारा 411 /413 /414/ 380 भादवि में 25,000/- का इनामिया अभियुक्त है । उक्त चोरियों के संबंध में अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त आमीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी महावीर नगर गली नंबर 11 थाना कोतवाली देहात जनपद भिंड मध्य प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।

बरामदगी, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर,01 जिंदा कारतूस 315 बोर,01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट ( धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज )
पुलिस टीम प्रथम उ०नि०श्री जयप्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी, उ०नि० श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम,द्वितीय,नि० श्री बलराम मिश्रा प्रभारा थाना सैफई, उ०नि० समित चौधरी थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ०नि०पवन कुमार, का० वीकेश कुमार, का0 पुष्पेन्द्र सिंह, का० अंकित चौहान, का० विपुल कुमार , का०दिनेश चन्द्र, का० जौनी कुमार, का० जगवीर सिंह, का ०अनुज कुमार ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button