राजस्व महाअभियान की एसडीएम नियमित समीक्षा करें – कलेक्टर
राजस्व महाअभियान में एक साल तक के सभी राजस्व प्रकरण निराकृत करें – कलेक्टर
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम: . कलेक्ट्रेट बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित एसडीएम राजस्व महाअभियान की पटवारी हल्कावार नियमित समीक्षा करें। बी-1 वाचन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। नक्शा तरमीम और खसरे में सुधार के प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाएं। अब तक जितने प्रकरण निराकृत हुए हैं उन सभी को आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। अभियान के दौरान तीन माह से एक साल की अवधि के सभी राजस्व प्रकरण अनिवार्य रूप से निराकृत करें। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी नियमित रूप से राजस्व न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लगभग 14 हजार किसानों की ई केवाईसी अपडेशन शेष है। सभी तहसीलदार पटवारियों के माध्यम से सात दिवस में शत-प्रतिशत अपडेशन कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान में परिमार्जन से संबंधित सभी प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। अविवादित बंटवारा तथा अविवादित नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें। दर्ज प्रकरणों की तुलना में अधिक निराकरण करने पर ही प्रगति दिखाई देगी। अभियान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने मनिकवार वृत्त के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने तथा नायब तहसीलदार अतरैला के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व न्यायालयों को कम्प्यूटर आपरेटर की तत्काल व्यवस्था करें। सभी तहसील न्यायालयों का रोस्टर के अनुसार नियमित निरीक्षण करें। एसडीएम अपने अनुभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर भी विशेष ध्यान दें। बैठक में कलेक्टर ने कानून व्यवस्था की निगरानी लोक सेवा गारण्टी योजना में प्रकरणों के निराकरण, लोक सेवा केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, सभी एसडीएम तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।