आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज से लगेंगे शिविर
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम:. आयुष्मान भारत योजना के शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक फरवरी से 3 फरवरी तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर सभी तहसील परिसरों, नगर पंचायत कार्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल तथा जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम पंचायतों में लगाये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार सहायकों के माध्यम से तथा ब्लॉक मेडिकल आफीसर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नए आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। इसके पात्र तथा छूटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची उपलब्ध करा दी गई है। खाद्यान्न पर्ची तथा संबल कार्डधारी हितग्राही भी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। इन्हें भी आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक प्रत्येक गांव में शिविर लगाए। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसका प्रत्येक गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। इसी तरह नगरीय निकाय में भी शिविर लगाए जाएंगे।