लखनऊ

उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह दो दिवसीय दूसरे अन्तर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट का करेंगे शुभारम्भ

उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह दो दिवसीय दूसरे अन्तर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट का करेंगे शुभारम्भ

संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ग्रीस, नेपाल, बहरीन सहित 10 देशों के 40 से अधिक खरीदार किये गये आमंत्रित

फसल उत्पादन में आर्टीफिशयल इन्टेलीजेन्स के प्रयोग के बारे में किसानों को दी जायेगी जानकारी

उच्च कोटि की बागवानी फसलों के 40 से अधिक स्टाल प्रदर्शित

किसानों की जागरूकता हेतु विभिन्न तकनीकी सत्रों का किया जायेगा आयोजन

लखनऊ विशाल समाचार नेटवर्क टीम

प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह 03 फरवरी 2024 को जे.पी. होटल, आगरा में उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहें दो दिवसीय दूसरे अन्तर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट का शुभारम्भ करेंगे। इस आयोजन में प्रदेश के समस्त जनपदों के बागवानी से जुडे किसान तथा कृषक उत्पादक संगठन के लगभग 500 प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। गुणवत्तायुक्त उत्पादन को विदेशों में निर्यात करने से उत्पादक कृषकों को अधिक आय हो सके। इसी उद्देश्य के साथ बायर सेलर मीट का आयोजन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। इस बायर सेलर मीट के आयोजन में कृषि एवं बागबानी से सम्बन्धित कृषकों के उत्पादों एवं कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं उच्च कोटि की बागवानी फसलों के 40 से अधिक स्टाल लगाये गये हैं।

निदेशक उद्यान श्री अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहे दो दर्जन से अधिक निर्यातकों द्वारा बायर सेलर मीट आयोजन में प्रतिभाग किया जायेगा। साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ग्रीस, नेपाल, बहरीन सहित 10 देशों के 40 से अधिक खरीदार आमंत्रित किये गये हैं। इस आयोजन के तकनीकी सत्र में कृषि फसलों के निर्यात को कैसे बढ़ाया जाय, इस पर वर्ल्ड इकानामिक फोरम, इन्टरनेशनल फाइनेन्स कारर्पाेरेशन तथा सेन्टर फोर फोर्थ इण्ड्रस्ट्रियल रिव्ल्यूशन द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कृषि क्षेत्र में डिजीटल तकनीकों को बढ़वा देने हेतु डिजीटल एग्रीकल्चर एण्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल की बैठक का आयोजन भी किया जायेगा। कृषि में जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वर्ल्ड रिसोर्स ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश माइक्रोइरीगेशन प्रोग्राम की जानकारी भी कृषकों को उपलब्ध करायी जायेगी। कृषि क्षेत्र में किसानों को अधिक मुनाफा दिलाने हेतु आर्टीफिशयल इन्टेलीजेन्स के प्रयोग के बारे में भी कृषकों को अवगत कराया जायेगा। साथ ही प्रदेश में आलू निर्यात को बढ़ावा देने हेतु, हाईटेक नर्सरी एवं डिजिटल एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट प्रमोशन के पीएमयू गठन के लिए आदि संबंधित क्षेत्रों में एमओयू कराया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button