जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के द्वारा आज विमर्श सभा कक्ष में नीलाम पत्रवाद की समीक्षा की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के द्वारा आज विमर्श सभा कक्ष में नीलाम पत्रवाद की समीक्षा की गई। बैठक में नीलाम पत्र शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व के साथ सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने *संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी नीलाम पत्र अधिकारियों को नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को अपने रूटीन कार्यों में शामिल करने का निर्देश दिया। जिला स्तरीय एवं प्रखंड/ अंचल स्तरीय नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ऋण वसूली में गंभीरता नहीं बरती जा रही है।जिलाधिकारी के द्वारा इसे लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट की गई विशेष कर जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों को उन्होंने चेताया कि अगली बैठक में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी 10 बड़े बकायदारों की सूची एवं उसे संबंधित अभिलेख लेकर उपस्थित होंगे।उन्होंने स्पष्ट कहा कि बड़े बकायादारों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऋण वसूली में कोताही परिलक्षित होने पर जिला स्तरीय के साथ प्रखंड /अंचल स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।कहा कि ऋण वसूली के दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें।नीलाम पत्रवाद से संबंधित मामलों की प्रतिदिन सुनवाई करने तथा प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह अधिक से अधिक मामलों में ऋण वसूली के कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गया।उन्होंने सभी जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्गत वारंट, प्राप्त आपत्तियों,नोटिस तामिला हेतु लंबित मामलों आदि के संबंध में भी अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस इसी क्रम में जिला स्तरीय,अनुमंडल स्तरीय एवं अंचल स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रति माह को निर्धारित तिथि तक नीलम पत्रवाद के निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन जिला नीलाम पत्र शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।