जन सुनवाई में 60 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम: कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई करने के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आमजनता के 60 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में अशोक कुशवाहा निवासी सुरसा खुर्द ने शिक्षक द्वारा आम रास्ते पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को मौके पर जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रामकरण मिश्रा निवासी सिरमौर ने लंबित दाण्डिक प्रकरण के निराकरण के लिए आवेदन दिया। एसडीएम सिरमौर को प्रकरण का निराकरण के निर्देश दिए गए। शिवम गुप्ता निवासी लौरी खुर्द ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को सात दिवस में सीमांकन कराने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में विमला मिश्रा निवासी ग्राम धौरहरा ने एसडीएम मनगवां द्वारा पारित आदेश के अनुसार खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। एसडीएम मनगवां को पारित आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए। दिलीप मिश्रा निवासी सिरमौर ने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत को आवेदक का नाम नवीन डीपीआर में शामिल करने के निर्देश दिए गए। बृजमोहन पटेल निवासी ग्राम गहिरा ने बाणसागर परियोजना द्वारा नहर के लिए अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा देने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को भू अर्जन के प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। राधा सिंह सेल्समैन उचित मूल्य दुकान संसारपुर ने पद से त्यागपत्र देने के लिए 21 जुलाई 2021 को दिए गए आवेदन पत्र को मंजूर कराने के लिए आवेदन दिया। जिला पंजीयक सहकारी समिति को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में उपचार सहायता, आयुष्मान कार्ड बनाने, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, छात्रवृत्ति भुगतान, कल्याणी योजना का लाभ देने, खसरे में सुधार सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई। जन सुनवाई में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।