विशेष अभियान में 33484 आयुष्मान कार्ड के आवेदन हुए दर्ज
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम: जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना के पात्र व्यक्तियों के पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड के आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड के आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं। यह अभियान एक से तीन फरवरी तक चलाया गया। अभियान की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। विशेष अभियान के तहत अब तक जिले में कुल 33 हजार 484 आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए।
सर्वाधिक आवेदन पत्र तीन फरवरी को दर्ज किए गए। इस दिन कुल 17960 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। इस दिन विकासखण्ड गंगेव में 2340, हनुमना में 634, जवा में 2586, मऊगंज में 209, नईगढ़ी में 273, रायपुर कर्चुलियान में 2608, रीवा में 2754, सिरमौर में 2353 तथा विकासखण्ड त्योंथर में 2472 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। इसी दिन शहरी क्षेत्रों में नगर निगम रीवा में 829 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 109, चाकघाट में 80, गोविंदगढ़ में 45, गुढ़ में 234, मनगवां में 240, नईगढ़ी में तीन, सेमरिया में 31, सिरमौर में 88 तथा अन्य माध्यमों से तीन आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। अभियान के दौरान जिले भर में 2 फरवरी को 8364 तथा 4 फरवरी को 7159 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए।