उत्तर प्रदेशराजनीति

10 दिन में मिले मरीजों को इलाज के लिए विधायक निधि की राशि

10 दिन में मिले मरीजों को इलाज के लिए विधायक निधि की राशि

छोटे परिवारों का भी बने आयुष्मान कार्ड – राजा भैया

 

प्रतापगढ़ यूपी विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज:  बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के उपरांत सदन में बोलते हुए जनसत्ता दल के नेता सदन व कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में 6 यूनिट की अनिवार्य पात्रता को हटाकर सभी जरूरतमंद परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। विद्युत विभाग में बिजली बिल की अधिकता व विभाग में फैले दलालों के माध्यम से होने वाली वसूली को रोकने के लिए सख्ती बरतने का विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से अनुरोध किया। आवारा पशुओं से फसलों के बचाव के लिए किसानों को खेतों की बाड़ेबंदी के लिए ऋणमुक्त राशि देने की भी मांग उन्होंने सदन में रखी। विधायक निधि के माध्यम से लोगों को इलाज के लिए दी जाने वाली राशि के मिलने में महीनों का समय लगने पर उन्होंने उसकी समयसीमा 10 दिन करने का अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में प्रभु श्री राम को रामायण के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले गोस्वामी तुलसीदास की भी प्रतिमा लगाने कि मांग की, प्रभु श्रीराम का भव्य विग्रह तैयार करने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज से ही तुलसीदास की प्रतिमा तैयार कराने की भी मांग सदन में रखी। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के हथिगंवा व बिहार में सरकारी महाविद्यालय के निर्माण की भी मांग सरकार से की। राजा भैया द्वारा गरीबों की आवाज को सदन में उठाने के लिए उनके चाहने वालों ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button