जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई
इटावा विशाल समाचार नेटवर्क टीम: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 1200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए एवं एक परिवार का एक ही व्यक्ति होना चाहिए एक ही परिवार के अधिक व्यक्तियों को लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए की ग्राम पंचायत में प्रधान से मुनादी करा कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजना की जानकारी हेतु जागरूक किया जाए एवं योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिया जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सुधीर कुमार द्वारा अवगत कराया गया की योजना के अंतर्गत जनपद में 1200 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो संबंधित विभागों को आवंटित कर दिया गया है योजना के अंतर्गत अभी तक पोर्टल पर कुल 10470 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से 1692 लाभार्थियों का प्रथम लेवल का वेरिफिकेशन कर दिया गया है कुल ग्राम पंचायत 471 है जिनमें से 456 ग्राम पंचायत ऑन बोर्ड है 15 ग्राम पंचायत ऑन बोर्ड होने के लिए लंबित हैं,प्रथम स्तर पर सत्यापन आवेदन पत्रों की संख्या 1692 है जिनमें से नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा 1141 तक ग्राम प्रधानों द्वारा 551 आवेदन पत्र सत्यापन किए गए हैं।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत,शिवाकांत चौधरी,प्रशांत राय चौबे ,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा , उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।