देवेन्द्र सिंह संवाददाता इटावा
इटावा:यूपी के इटावा जिले में 214 करोड़ की बिजली बिलों की बकायेदारी के चलते कई सरकारी विभागों की बिजली काट दी गई है। बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार 31 मार्च तक बिलो को जमा करने की तिथि का निधार्रण किया गया है, चेतावनी स्वरूप कई विभागों को नोटिस भी दिया जा रहा है जबकि कई विभागों की बिजली काट भी दी गई हैं। इटावा जिले में जहां पंचायत राज विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग और सिंचाई विभाग पर सबसे बड़े बिजली बिलों के बकायादार है वही इटावा क्लब, चंबल सेंचुरी, वन विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, डाईट आदि के पावर कनेक्शन काट दिए गए है, जब कई विभागो से वसूली के लिए नोटिस भी दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 41 हजार 8 सौ 95 बिजली उपभोक्ता है। बिजली विभाग की बकायादारे कुल 214 करोड रुपये है। इनामें भमि विकास और जल विभाग पर चार करोड 85 लाख, ग्राम्य विकास विभाग पर 34 लाख, पंचायती राज विभाग पर नौ करोड़ 68 लाख, पुलिस विभाग पर 39 लाख, राजस्व विभाग पर 37 लाख, प्राथमिक शिक्षा विभाग पर 6 करोड 80 लाख, माध्यमिक शिक्षा विभाग पर 2 करोड़ 64 लाख, सामान्य प्रशासन पर 22 लाख,खेल विभाग पर 56 लाख, सिंचाई विभाग पर 97 लाख, मत्स्य विभाग पर 14 लाख और लोकनिमार्ण विभाग पर 11 लाख की बड़ी बकायेदारी है।
इस बीच दक्षिणांचल पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता प्रदीप खत्री का कहना है कि इस समय एक मुश्त समाधान योजना चल रही है जो पहले 15 मार्च तक थी जिसे बढाकर अब 31 मार्च तक कर दिया गया है। फिलहाल 26500 के करीब उपभोक्ताओ का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। इस समय तक 22 करोड़ रूपये की वसूली की जा चुकी है। प्रदीप खत्री ने सभी बकाया उपभोक्ताओ से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने अपने बकाया बिलो को जमा कर दे ताकि किसी उपभोक्ता को किसी भी तरह की कोई कठिनाई न हो सके।