निर्देश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण के हित में सरस्वती पूजन के अवसर पर बिहार पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया नियमावली 2021 का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
कृत्रिम तालाबों में ही मूर्ति का विसर्जन सुनिश्चित किया जाए।
बिना अनुज्ञप्ति की प्रतिमा/ पंडाल की स्थापना/ प्रतिमा जुलूस नहीं निकले।यह संबंधित थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। लाइसेंस की शर्तों का पूरी तरह से अनुपालन कराया जाय एवं उसके विभिन्न शर्तों से पूजा समितियां को वाकिफ कराना सुनिश्चित करे। अ– सामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। इस आशय का सख्त निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। विसर्जन की व्यवस्था माननीय न्यायालय एवं
S P C B के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित कराई जाए।