अब तक 3 लाख 24 हजार 816 व्यक्तियों को खिलाई गयी फाइलेरिया की दवा
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क: जिले के तीन विकासखण्डों, सिरमौर, जवा तथा त्योंथर में फाइलेरिया रोग के नियंत्रण के लिए दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दो साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को तीन दवाएं खिलाई जा रही हैं। इन तीन विकासखण्डों में 10 फरवरी से शुरू अभियान में अब तक 3 लाख 24 हजार 816 व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा चुकी है। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में जाकर दवा खिला रहे हैं। अभियान के दौरान ग्राम हिनौता, शाहपुर, झलवार, करमई, हरदुआ, पल्हान, खैरहन और जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में अभियान का जायजा लिया गया। दवा खिलाने के अभियान की जिला स्तर तथा विकासखण्ड स्तर से लगातार मानीटरिंग की जा रही है। अभियान 23 फरवरी तक जारी रहेगा। अब घर-घर जाकर दवा खिलाई जा रही है।