बाबूसिंह तोमर संवाददाता
मुंबई : राज्य में करोना मरीज की संख्या झट-पट वढ रहीं हैं इसके कारण लोकप्रतिनिधि कार्यक्रम की जगह पर भीड़- भाड़ न हो इस पर ध्यान दो इस तरह की सूचना उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया था इस सूचना का सांसद सुप्रिया सुले ने पालन करना शुरू कर दिया है।
सुप्रिया सुले ने अपने सभी कार्यक्रमों जो करने वाली थी उन सभी कार्यक्रमों का आयोजन दो सप्ताह के लिए आगे कर दिया है।
करोना के असर को देखते हुए यह पसरे नहीं इस हम सब इससे खबरदार रहें।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा की गई सूचना के अनुसार हम सब अपने मतदार संघ और अन्य जगहों के कार्यक्रमों को दो सप्ताह के लिए आगे कर दिया है।इसकी जानकारी लोगों तक पहुंच जाएं
इस समय में अपनी मतदार संघ की संबंधित बैठकें विडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जायेगा।
व्यक्तिगत मुलाकात के लिए हम मुंबई में यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान किंवा राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय रहेंगे इस तरह उन्होंने कहा है। अपने बारामती लोकसभा मतदार संघ के साथ साथ राज्य के प्रत्येक नागरिक अपनी योग्य की जबावदारी से अपना ख्याल रखें और शोशल डिसटिंग के साथ साथ स्वक्षता भी रखना आवश्यक है सभी प्रकार के उपयोजन करने की। आवश्यकता है।इस तरह का आवाहन सुप्रिया सुले ने किया है.