महाराष्ट्रमुंबई

लॉकडाउन बनेगा आघाड़ी सरकार में ‘फूट’ की नई वजह? उद्धव पाबंदियां लगाने को राजी, NCP बोली- कोई जरूरत नहीं

बाबूसिंह तोमर संवाददाता

मुंबई :महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों (Corona Virus in Maharashtra) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कुछ समय के लिए लॉकडाउन (Lockdown latest news) लगाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्हीं के सहयोगी दल एनसीपी ने ऐसे किसी कदम का विरोध किया है। मंत्री नवाब मलिक ने साफ कहा है कि लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार देखा जा रहा इजाफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स की अहम बैठक ली है
बैठक में उद्धव ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने के लिए तैयार रहने को कहा
हालांकि लॉकडाउन जैसे किसी फैसले के खिलाफ सहयोगी NCP, जताई आपत्ति
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों (Corona Virus in Maharashtra) की संख्या और मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए ठाकरे सरकार कुछ समय के लिए लॉकडाउन (Lockdown latest news) लगाने पर विचार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अफसरों और कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक में सीएम ठाकरे ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का खाका तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लोग लगातार लापरवाही जारी रखेंगे तो मजबूरी में इन पाबंदियों को लगाना पड़ेगा।
एनसीपी ने कहा, लॉकडाउन का जोखिम नहीं ले सकते
हालांकि पहले से ही नाजुक दौर से गुजर रहे आघाड़ी गठबंधन में लॉकडाउन के बहाने मतभेद की पटकथा तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री के लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने के प्लान पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उद्धव सरकार में मंत्री और सीनियर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘हम लॉकडाउन जैसा जोखिम लेने की स्थिति में नहीं हैं। हमने मुख्यमंत्री से अन्य विकल्पों पर विचार करने को कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है, मगर इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन टाला नहीं जा सकता। अगर लोग नियम मानते हैं, तो इससे बचा जा सकता है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button