आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के मद्देनजर स्वीप कोषांग के द्वारा सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस संबंध में स्वीप कैलेंडर का निर्माण कर लिया गया है एवं संबंधित सभी विभागों एवं स्टेक होल्डर को निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में आज पीएचसी डुमरा के परिसर से डुमरा थाना तक आशा कार्यकर्ताओं , स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार
अपनी ताकत को पहचान,चलो करें हम सब मतदान इत्यादि नारे लगाए गए और लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया रैली में जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, डीसीएम स्वास्थ्य विभाग समरेंद्र नारायण वर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग आसित रंजन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ,जनसंपर्क विभाग के कर्मी एवं आम जनता ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।