स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान का आगाज कर दिया गया है
विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान का आगाज कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीतामढ़ी के निर्देश के आलोक में 5– सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से संबंधित कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर आज सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस क्रम में शारदा संस्कृत विद्यालय मानिक चौक ,पूर्वी भाग एवं पश्चिमी भाग बूथ संख्या –46 एवं –47 एवं मानिक चौक राजकीय मध्य विद्यालय मानिक चौक पश्चिम ,बूथ नंबर 40 पर सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की गई। उपस्थित आम जनों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आने वाला लोकसभा निर्वाचन– 2024 में मतदान के तिथि को सभी लोग अपने घरों से निकलें और अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट गिराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट का अपना एक अलग महत्व है। अपना वोट देकर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग बाहर रहते हैं वे सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने गांव/घर आएं और मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग करें।
वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि *एक वोट भी बहुत मायने रखता है। मतदान के दिन न केवल आप अपना वोट दें बल्कि अपने आस–पास के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें*।
कार्यक्रम स्थल पर सूचना जन संपर्क विभाग के नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत संगीत की प्रस्तुति करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता ,जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका सहित आम जन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य समरेंद्र ,डीसीएम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया। मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ,प्रखंड विकास अधिकारी और अंचल अधिकारी रूनी सैदपुर ,सीडीपीओ रुन्नीसैदपुर, स्थानीय मुखिया जी एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।