इटावालखनऊव्यापार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का सफल आयोजन लखनऊ में

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का सफल आयोजन लखनऊ में

उपरान्त दिनाँक 19 फरवरी, 2024 को ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन मा० प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जाएगा

विशाल समाचार टीम लखनऊ

मुख्य सचिव , उ०प्र० शासन के शासनादेश संख्या 286/77-6-2024-222/2022 दि 08.02.2023 द्वारा उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन के उपरान्त दिनाँक 19 फरवरी, 2024 को ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन मा० प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम लखनऊ के साथ ही जनपद मुख्यालयों पर भी आयोजित किया जायेगा। जनपद इटावा में रू. 10 करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों वाले 31 उद्यमियों द्वारा लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा जबकि रु० 10 करोड़ से कम निवेश प्रस्तावों वाले उद्यमियों द्वारा जनपद स्तरीय आयोजित होने वालें कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। जनपद इटावा में अभी तक 328 उद्यमियों/इकाईयों के 2268.22 करोड़ रु० के इन्टेन्ट  www.invest.up.gov.in पर भरवाये जा चुके हैं, जिसमें 9231 का रोजगार है तथा 327 इकाईयों के 2267.22 करोड़ रू० के MOUs प्राप्त हो गये हैं तथा 1 करोड़ रू० के MOUs प्रक्रियाधीन हैं। रू. 1111 करोड़ के 81 इन्टेन्ट ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार है।

उक्त के तारतम्य में दिनाँक 19 फरवरी, 2024 को अपरान्ह 12:30 बजे से प्रेरणा सभागार, विकास भवन, इटावा में “जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0” का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनपद के विभिन्न उद्यमी संगठन, विशिष्ठ उद्यमी एवं इन्वेस्टर्स का आना प्रस्तावित है। इस कार्यशाला में एम०एस०एम०ई० पॉलसी एवं राज्य सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर ओडीओपी स्टाल का भी प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में मा० जन प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त विकास खण्ड स्तर पर भी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का सजीव प्रसारण किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button