प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन लोक भवन से बटन दबाकर किया गया
इटावा विशाल समाचार टीम: प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन लोक भवन से बटन दबाकर किया गया। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी 4.0 का सजीव प्रसारण प्रेरणा सभागार विकास भवन में दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रोफेसर डॉ रामशंकर कठेरिया एवं सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने उद्यमियों को प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इटावा में 327 उद्यमियों द्वारा एमओयू किया गया, जिनका इन्वेस्टमेंट 2267 करोड़ है। 81 एमओयू को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार किया गया है, जिसका कुल निवेश 1111 करोड़ है। जिले का लक्ष्य 1400 करोड़ रखा गया था। जिसके सापेक्ष 1111 करोड़ प्राप्त कर लिया गया है। एमएसएमई विभाग का लक्ष्य 350 करोड़ रखा गया था, जिसके सापेक्ष 432 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। 10 करोड़ से कम 50 एमओयू द्वारा प्रतिभा किया गया। जबकि 10 करोड़ के 31 मो जिसका निवेश 990 करोड़ है, जिनके द्वारा लखनऊ में प्रतिभा किया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण सभी विकास खण्डों में भी किया जा रहा है। निवेश करने वाले 20 आदमियों को सम्मानित किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत ज्योति देवी, सुजाता, सत्यवती, महक एवं मोहनी जैन को टूलकीट दिया गया। उद्योग विभाग द्वारा पूजा देवी, राकेश कुमार, लक्ष्मण राम, शिवसागर, प्रिंस यादव को उद्योग धंधे के लिए चेक दिया गया। समूह से जुड़ी राजकुमारी ने प्रेरणा गीत एवं सीआरपी सुमन कुमारी ने अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी सुनाई। कार्यक्रम का संचालन नम्रता तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में विधायक जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि जब पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीबों को सभी योजनाओं का लाभ दिया एवं गरीबों से मिलने का भी कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीबों तक, जन-जन तक अवश्य पहुंचाया जाए।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत, जनप्रतिनिधि ,जिला परियोजना अधिकारी शरद श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग/स्वत: रोजगार सुधीर कुमार , समस्त उद्यमियों सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।