मुंबई,: (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण(Coronavirus) के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं, मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शुक्रवार रात 8:30 बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। सरकार राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर सकती है। बता दें कि बीते कई दिनों से राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और आंशिक प्रतिबंध लागू किया जा चुका है लेकिन कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 43183 नए मामले सामने आए हैं और 32,641 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से घर भेजा गया। 249 संक्रमितों की इस महामारी के कारण जान चली गई। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 28,56,163 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 3,66,533 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। अब तक कुल 24,33,368 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में मुंबई में 8,646 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 5,031 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। वीरवार को मुंबई में इस महामारी के कारण 18 लोगों की मौत दर्ज की गई है।