लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मंडी समिति की व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मंडी समिति की व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया
इटावा विशाल समाचार टीम: जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मंडी समिति की व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया । उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी पार्टी तथा मतगणना स्थल के संबंध में समय रहते व्यवस्थाओं को किए जाने हेतु एवं अपने-अपने कार्यों के दायित्वों का निर्वहन किए जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को नाले आदि की साफ सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया एवं गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए की गाड़ी पार्किंग में गाड़ियों को कृम एवं डायरेक्शन से ही खड़ा कराया जाए जिससे आने-जाने में कोई भी समस्या ना हो। जिलाधिकारी महोदय ने सभी स्ट्रांग रूम को देखा एवं साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने कार्मिकों का प्रशिक्षण हेतु दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की व्यवस्था हेतु जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारी को समय रहते कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार ,मंडी सचिव अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।