गोयनका कॉलेज में छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ ,कचड़े के ढेर में फेंका मिला छात्रों का असाइनमेंट कॉपी समेत कई महत्वपूर्ण कागजात
कुणाल किशोर सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले का श्रीराधा कृष्ण गोयंका कॉलेज लगातार अपने कारनामों एवम विवादों की वजह से सुर्खियों में रहता है ताजा मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा है दरअसल गोयनका कॉलेज में कचड़े के ढेर छात्रों के भविष्य को फेंक दिया गया है इन दोनों पीजी के छात्रों की इंटरनल परीक्षा चल रही है और इंटरनल परीक्षा के दौरान छात्र असाइनमेंट कॉपी कॉलेज में जमा करते हैं और जमा कॉपी को शिक्षक चेक करके छात्रों के नंबर को भेजते हैं लेकिन छात्रों की इंटरनल असाइनमेंट कॉपी को कचड़े के ढेर में फेंक दिया गया है जो महाविद्यालय छात्रों के बेहतर भविष्य का कार्य करती है लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद लग तो यही रहा है छात्रों के भविष्य को किस तरह अंधकार में धकेला जा रहा है। छात्रों के भविष्य के खिलवाड़ के साथ-साथ कॉलेज की कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी कचड़े के ढेर में फेंक दिया गया है जिसमें पूर्व प्राचार्य डॉ सैयद वकील अशरफी की निकासी सबंधित कागजात सहित महाविद्यालय की कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी कचड़े के ढेर में फेंका गया है वही इस संबंध में जब सफाई कर्मी सुनील से पूछा गया तो उसने बताया कि उसे जानकारी नहीं है कि यह किस चीज की कागजात है वह वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह साफ सफाई कर रहा है।